Posts

Showing posts from January, 2024

Smartphones Are Smart, But Are You Using Them Smartly?

Image
Introduction:- Smartphones have changed the way we live. From waking up with alarms to chatting, learning, shopping, and watching videos—everything is just one tap away. But while our phones are smart, the real question is—are we using them smartly? Or are they using us? 1. Smartphones: A Powerful Tool There’s no doubt that smartphones are powerful. With a small device, you can: Take high-quality photos Learn new skills online Stay in touch with anyone, anywhere Do online banking, shopping, and more Smartphones have made life faster and easier. But just like any powerful tool, it depends on how we use it . 2. Signs You're Not Using Your Phone Smartly Many of us use smartphones daily, but not always in a good way. Here are some signs: You check your phone every few minutes for no reason You feel anxious when there’s no internet or notifications You scroll through social media for hours without noticing time Your sleep, focus, or mood is getting worse If you said “ye...

Expect the unexpected test cricket : भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इस स्पिनर ने झटके 7 विकेट और दिलाई अपने टीम को अविश्वश्नीय जीत।

Image
 भारत और इंग्लैंड बिच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हैदराबाद में  खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 28 रनो से जीतकर एक मैच की बढ़त बना ली।   Toss:-        टॉस जीतकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बैटिंग चुनी।  पहले ही दिन इंग्लैंड की टीम मात्र 64.3 ओवरों में  246 रनो   पर सिमट गयी।   इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक उनके कप्तान बेन स्टोक्स ने 70(88) बनाये।  जवाब में भारतीय टीम ने 121 ओवर्स में 436 रन बना डाले।  जायसवाल  80 रोहित 24 राहुल 86 श्रेयस 35 जडेजा 87 एस भरत 41 अक्षर 44 भारतीय टीम ने फर्स्ट इनिंग में ही इंग्लैण्ड को 190 रनो से पीछे छोड़ दिया था। 

Ranji trophy: हैदराबाद और अरुणाचल के बीच रणजी मुकाबले में, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मात्र 147 गेंदों में ही जड़ दिए तेहरा शतक .......

Image
पहला भारतीय जिसने एक ही दिन में छू लिया 300 रनो  का आंकड़ा ( रणजी ट्रॉफी ) और बना डाला सबसे तेज तेहरा शतक  Hyderabad: हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय धर्मचंद अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज तेहरा शतक जड़ दिया मात्र 147 गेंदों में ,तन्मय ने इस तूफानी पारी में 33 चौके और 21 छक्के लगाए।  एक रणजी मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

देखिए भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीसरे और आखिरी टी20 में क्या हुआ, दूसरे सुपर ओवर में हुआ निर्णय ...

Image
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने अफ़ग़ानिस्तान को पहले गेंदबाजी करने का दिया न्योता और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय गलत साबित होता हुआ दिख रहा था।      भारत ने 4.3 ओवरों में महज 22 रनो पर चार विकेट खो दिए , जायसवाल  4 (6) कोहली 0 (1) दुबे 1 (6) संजू 0 (1)      अब ,  भारतीय कप्तान और टीम को दरकार थी एक बड़ी पार्टनरशिप की तब मैदान पर भारतीय कप्तान का साथ देने आये रिंकू सिंह, जो पहले भी अपना जलवा फिनिशर के रूप में बिखेर चुके थे।  रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझा और कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाने का निश्चय किया।      पावरप्ले में भारतीय टीम केवल 30 रन ही बना सकी ,  14वें ओवर में भारतीय टीम ने 100 रनो का आंकड़ा छुआ और 19वें ओवर में रोहित शर्मा ने ओमरज़ाई को एक छक्का और दो चौके लगाकर लगातार दो शून्य के बाद अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 5वा शतक जड़ दिया 100 (64) और 19वें ओवर में ही रिंकू ने भी छक्का लगाकर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया | आखिरी ओवर...

Popular posts from this blog