Expect the unexpected test cricket : भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इस स्पिनर ने झटके 7 विकेट और दिलाई अपने टीम को अविश्वश्नीय जीत।

भारत और इंग्लैंड बिच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हैदराबाद में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 28 रनो से जीतकर एक मैच की बढ़त बना ली। Toss:- टॉस जीतकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बैटिंग चुनी। पहले ही दिन इंग्लैंड की टीम मात्र 64.3 ओवरों में 246 रनो पर सिमट गयी। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक उनके कप्तान बेन स्टोक्स ने 70(88) बनाये। जवाब में भारतीय टीम ने 121 ओवर्स में 436 रन बना डाले। जायसवाल 80 रोहित 24 राहुल 86 श्रेयस 35 जडेजा 87 एस भरत 41 अक्षर 44 भारतीय टीम ने फर्स्ट इनिंग में ही इंग्लैण्ड को 190 रनो से पीछे छोड़ दिया था।