टॉस जीतकर भारतीय टीम ने अफ़ग़ानिस्तान को पहले गेंदबाजी करने का दिया न्योता और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय गलत साबित होता हुआ दिख रहा था।
भारत ने 4.3 ओवरों में महज 22 रनो पर चार विकेट खो दिए ,
- जायसवाल 4(6)
- कोहली 0(1)
- दुबे 1(6)
- संजू 0(1)
अब ,
भारतीय कप्तान और टीम को दरकार थी एक बड़ी पार्टनरशिप की तब मैदान पर भारतीय कप्तान का साथ देने आये रिंकू सिंह, जो पहले भी अपना जलवा फिनिशर के रूप में बिखेर चुके थे।
रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझा और कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाने का निश्चय किया।
पावरप्ले में भारतीय टीम केवल 30 रन ही बना सकी ,
14वें ओवर में भारतीय टीम ने 100 रनो का आंकड़ा छुआ और 19वें ओवर में रोहित शर्मा ने ओमरज़ाई को एक छक्का और दो चौके लगाकर लगातार दो शून्य के बाद अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 5वा शतक जड़ दिया 100(64) और 19वें ओवर में ही रिंकू ने भी छक्का लगाकर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया |
आखिरी ओवर करने आये करीम जनत ने 36 रन खर्च किये, जिसकी मदद से भारतीय टीम ने एक बड़ा टोटल स्कोर किया।
रोहित शर्मा ने 11 चौको और 8 छक्कों की मदद से मात्र 69 गेंदों पर नाबाद 121* रन बनाये।
रिंकू सिंह ने 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 69* रन नाबाद बनाये और एक बार फिर भारतीय खेमे में उपस्थित सभी का दिल जीत लिया। जिसकी मदद से भारत ने 20 ओवरो में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाये |
212 रनो के लक्ष्य का पीछा कर उतरी अफ़ग़ानिस्तान की सलामी जोड़ी गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अफ़ग़ानिस्तान को एक अच्छी शुरुआत दी।
गुरबाज ने चेस करते हुए 32 गेंदों में ही पहली फिफ्टी जड़ दी जिसमे 4 छक्के भी शामिल थे। पहले विकेट के लिए दोनों ने 93 रनो की पार्टनरशिप किया 11वे ओवर में कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर सुन्दर ने बेहतरीन कैच पकड़ के ग़ुरबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया
- गुरबाज 50(32)
- इब्राहिम 50(41)
- गुलबदीन नाइब 55*(23)
- मोहम्मद नबी 34(16)
- नजीबुल्लाह जादरान 5(3)
- एस अशरफ 5*(2)
- ओमरज़ाई 0(1)
- करीम 2(2)
आखिरी के दो ओवरों में भारत ने 39 रन खर्च दिए और
गुलबदीन की समझदारी भरी 55 रनो की ताबड़तोड़ पारी ने मुकाबले को सुपर ओवर में ले गया |
SUPER OVER
सुपर ओवर में अफगानीस्तान के तरफ से बल्लेबाजी करने आये गुलबदीन नाईब और रहमानुल्लाह गुरबाज
भारत की तरफ से सुपर ओवर में गेंदबाजी की कमान मुकेश कुमार को दी। गयी।
Afghanistan in Super Over :
1+W 1 4 1 6 3b
अफ़ग़ानिस्तान ने भारत को सुपर ओवर में 17 रनो का लक्ष्य दिया
भारत की तरफ से 16 रन के टारगेट को चेस करने भारतीय सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आये।
अफगानी कप्तान ने गेंद ओमरज़ाई को दी।
India in Super Over :
1lb 1 6 6 1 1
आखरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 2 रनो की जरुरत थी स्ट्राइक पर थे यशस्वी और सिर्फ एक रन ही बना सके ,
इस प्रकार सुपर ओवर भी टाई हो गया।
अब पहले बल्लेबाजी करने आये भारतीय सलामी ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह।
अफ़ग़ानिस्तान ने इस बार फरीद अहमद मलिक पर विश्वास जताया।
भारतीय टीम सिर्फ 11 रन ही बना सकी और पांच गेंदों में ही दोनों विकेट खो दिए।
अफ़ग़ानिस्तान के लिए 12 रनो का आसान लक्ष्य दिख रहा था पर उनके सामने थी रोहिट शर्मा जैसे कप्तान की चुनौती,रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर रवि विश्नोई को दी गेंदबाजी की जिम्मेदारी और इस निर्णय को सही साबित करने में बिलकुल भी देर नहीं की रवि बिश्नोई ने
और मात्र 3 गेंदों में ही दोनों विकेट ले के भारतीय टीम को विजयी घोषित कर दिया।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से जीत दर्ज की।
Man of the match :-
Rohit sharma
Player of the series :-
Sivam dube
Comments
Post a Comment