Expect the unexpected test cricket : भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही इस स्पिनर ने झटके 7 विकेट और दिलाई अपने टीम को अविश्वश्नीय जीत।
भारत और इंग्लैंड बिच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हैदराबाद में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 28 रनो से जीतकर एक मैच की बढ़त बना ली।
Toss:-
टॉस जीतकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बैटिंग चुनी।
पहले ही दिन इंग्लैंड की टीम मात्र 64.3 ओवरों में 246 रनो पर सिमट गयी।
इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक उनके कप्तान बेन स्टोक्स ने 70(88) बनाये।
जवाब में भारतीय टीम ने 121 ओवर्स में 436 रन बना डाले।
- जायसवाल 80
- रोहित 24
- राहुल 86
- श्रेयस 35
- जडेजा 87
- एस भरत 41
- अक्षर 44
सेकंड इनिंग में बेहतरीन कमबैक करते हुए इंग्लैण्ड के तरफ से Ollie Pope ने 196 रनो की बेहतरीन पारी खेल के इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई।
जिसकी मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन जोड़ने में सफल रहा।
दूसरी पारी में भारत को मात्र 231 रनो की थी जरुरत फर्स्ट टेस्ट मैच में जीतकर बढ़त बनाने की।
बेन स्टोक के डायरेक्ट हिट से जडेजा को पवेलियन लौटना पड़ा और भारत ने मात्र 119 रनो पर 7 विकेट गवां दिए।
- दूसरी पारी में भारत की तरफ से सर्वाधिक कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन बनाये।
पहले दो दिन का खेल भारत के नाम रहे , और फिर इंग्लैंड ने अपनी गलतिया सुधारी और भारत ने दिया मौका जिसका फायदा इंग्लैंड की टीम ने बखूबी उठाया।
अक्सर टेस्ट में इतना क्लोज मैच देखने को नहीं मिलता , इंग्लैंड ने सही समय पर कमबैक किया और 28 रनो से पहला टेस्ट मैच जीतकर पांच मैचों की शृंखला में बढ़त कायम कर ली है।
Rohit Sharma said that it was a good match and we did not bat properly, this is the reason for our defeat.
अक्सर टेस्ट में इतना क्लोज मैच देखने को नहीं मिलता , इंग्लैंड ने सही समय पर कमबैक किया और 28 रनो से पहला टेस्ट मैच जीतकर पांच मैचों की शृंखला में बढ़त कायम कर ली है।
😳😳👍👍
ReplyDelete👏👏👏👏
ReplyDelete