Ranji trophy: हैदराबाद और अरुणाचल के बीच रणजी मुकाबले में, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मात्र 147 गेंदों में ही जड़ दिए तेहरा शतक .......
पहला भारतीय जिसने एक ही दिन में छू लिया 300 रनो का आंकड़ा ( रणजी ट्रॉफी ) और बना डाला सबसे तेज तेहरा शतक
Hyderabad:
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय धर्मचंद अग्रवाल ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज तेहरा शतक जड़ दिया मात्र 147 गेंदों में ,तन्मय ने इस तूफानी पारी में 33 चौके और 21 छक्के लगाए।
एक रणजी मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया।
तन्मय ने साथ ही इस दिग्गज खिलाडी को भी पीछे छोड़ा ....
तिहरा शतक लगाने के दौरान उन्होंने भारत के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री के 39 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 119 गेंदों में 200 रन, किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज प्रथम श्रेणी दोहरा शतक था। शास्त्री ने 1984-85 के सीजन में बड़ौदा के खिलाफ 123 गेंदों में डबल सेंचुरी बनाई थी। यह अब तक का दूसरा सबसे तेज प्रथम श्रेणी दोहरा शतक है। अफगानिस्तान के शफीकुल्लाह शिनवारी ने 2017-18 में बूस्ट रीजियन के खिलाफ काबुल क्षेत्र के लिए सिर्फ 89 गेंदों में अपना दोहरा शतक बनाया था।
तन्मय ने 200 का आंकड़ा 119 गेंदों में छुआ...
तन्मय ने अगले 100 रन सिर्फ 28 गेंदों में बनाए। वह अब हैदराबाद के लिए एक पारी में तीसरे सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोरर हैं। वह इस समय 323 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। उनसे आगे सिर्फ एमवी श्रीधर (366) और वीवीएस लक्ष्मण (353) हैं। इस पारी में अग्रवाल ने 31 चौके और 21 छक्के लगे थे, जिससे दक्षिण अफ्रीका के मार्को मरैस का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2017 में ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ बॉर्डर के लिए 191 गेंदों में 300 रन बनाए थे। पारी में 21 छक्के भी ईशान किशन के 14 छक्कों को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड है। अपने अंडर-16 दिनों से, 160 गेंदों में 323 रनों पर नाबाद रहने वाले तन्मय ने रिकॉर्ड बनाने के लिए कलम चलाई है। उन्होंने सभी आयु वर्ग के क्रिकेट में डेब्यू पर शतक बनाया है।
👏👏
ReplyDelete👍👍👏👏
ReplyDelete👍🏻
ReplyDelete👍🏻
ReplyDelete